बताया जा रहा है कि बीड शहर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बीजेपी नेता भगीरथ बियानी मुंडे के कट्टर समर्थक थे। इस वजह से उनकी मौत की सूचना मिलते ही बीजेपी सांसद प्रीतम मुंडे तत्काल अस्पताल पहुंची। वहीँ, बियानी का परिवार भी कुछ बताने की हालत में नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीड शहर के एमआईडीसी क्षेत्र में रहने वाले भगीरथ बियानी ने मंगलवार सुबह अपने घर पर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर लोग उनके घर पहुंचे तो वह खून से लथपथ हालत में मिले। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने भगीरथ को भारती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया।
भागीरथ बियानी बीजेपी नेता पंकजा मुंडे और प्रीतम मुंडे के बेहद करीब बताए जाते हैं। भगीरथ बियानी की मौत से मुंडे परिवार को धक्का लगा है और प्रीतम मुंडे सदमे में हैं। सूचना मिलते ही वह फौरन अस्पताल पहुंची थी। लेकिन, वहां भगीरथ बियानी का शव देख प्रीतम मुंडे सन्न रह गई। उस वक्त वहां मौजूद डॉक्टर ने मुंडे की तुरंत जांच की। अस्पताल परिसर में बियानी के करीबियों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।