महाराष्ट्र में बारिश-ओले पड़ने की आशंका, नागपुर समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट; चंद्रपुर में 2 की मौत
तेजी से फैली आग
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि नागपुर एमआईडीसी में कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक केबल में ब्लास्ट से आग भड़की। कंपनी में बड़ी मात्र में लकड़ी की भूसी थी, जिस वजह से आग तेजी से फैली। मृतकों शिनाख्त की जा रही है।
बचने का नहीं मिला मौका!
कहा जाता है कि कंपनी के चारों तरफ शेड से घिरा हुआ हिया और केवल एक मुख्य द्वार है। कंपनी के बॉयलर परिसर से आग भड़की। चूंकि कंपनी से बाहर जाने का एक ही दरवाजा था, इसलिए वहां काम करने वालों को बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छह मजदूर अंदर ही फंस गए थे। पहले बताया गया कि इनमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई और बाद में एक और मजदूर की भी मौत की पुष्टि हुई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
डिप्टी CM ने जताया दुख
इस बीच, फायर ब्रिगेड ने अब आग पर काबू पा लिया है। इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। फडणवीस ने पीड़ितों को तत्काल अच्छा इलाह मुहैया कराने का निर्देश दिया है।