जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम टेका नाका के पास फारुख मैदान (Farukh Nagar) में छह साल के तीन बच्चे खेल रहे थे। रात होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटे तो बच्चों के माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की। अंत में बच्चों का पता नहीं चलने पर पुलिस से संपर्क किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने तुरंत इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। हालांकि काफी तलाश के बाद भी बच्चों का पता नहीं चला। बाद में लापता बच्चों के शव उनके घर के पास खड़ी एक पुरानी कार में मिली। एक ही समय में तीन बच्चों की मौत से इलाके में मातम का माहौल है।
पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) ने बताया कि लापता बच्चों के शव फारुख नगर के एक मैदान में खड़ी पुरानी कार में मिले। बच्चे उस कार में खेल रहे थे। खेलते समय बच्चे कार में लॉक हो गए। जिस वजह से वह गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके। इन बच्चों की मौत दम घुटने और गर्मी के कारण हो गई।
इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले दो बच्चे भाई है। एक साथ तीन मासूम बच्चों की मौत से शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शनिवार शाम से बच्चे नहीं मिले। इधर-उधर तलाश करने के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो परिजनों को अंदेशा हुआ कि उनका अपहरण कर लिया गया है। लेकिन बाद में उनका शव एक कार में मिला। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।