scriptMaharashtra MLC Elections 2022: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाई जगताप और चंद्रकांत हंडोरे को बनाया उम्मीदवार | Maharashtra: Congress, Bhai Jagtap, Chandrakant Handure candidate | Patrika News
मुंबई

Maharashtra MLC Elections 2022: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाई जगताप और चंद्रकांत हंडोरे को बनाया उम्मीदवार

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इस लिस्ट से साफ है कि पार्टी ने मुंबईकरों को एहमियत दी है। कांग्रेस ने भाई जगताप और चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया है।

मुंबईJun 08, 2022 / 04:23 pm

Subhash Yadav

Bhai-Jagtap

Bhai Jagtap

मुंबई: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव (Maharashtra MLC Elections 2022) के लिए कांग्रेस ने भी अब दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के बीच दोनों दलों की तरफ से विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने भाई जगताप और चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया हुआ है।
ज्ञात हो कि मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसी के तहत भाई जगताप और चंद्रकांत हंडोरे को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। कई दिग्गज नेताओं का विधान परिषद से कार्यकाल खत्म हो रहा है। राज्य की 10 विधान परिषद सीटों के लिए 20 जून को मतदान होना है। विधानसभा में संख्या बल के अनुसार बीजेपी के चार, शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवार आसानी से जीत सकते हैं। हालांकि बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों को उतारा है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra MLC Elections 2022: महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनावों के लिए बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा, पंकजा मुंडे का नाम नहीं; देखें लिस्ट



https://twitter.com/ANI/status/1534469227263905792?ref_src=twsrc%5Etfw
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने आज पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में भाजपा से नाराज चल रही पंकजा मुंडे का नाम नहीं है। ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी की नाराजगी को दूर करते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाएगी। भाजपा ने प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और प्रसाद लाड को उम्मीदवार बनाया हुआ है। इन सब के बीच एनसीपी से शिवसेना में शामिल हुए सचिन अहीर को भी विधान परिषद का टिकट मिला है। उन्हें शिवसेना ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra MLC Elections 2022: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाई जगताप और चंद्रकांत हंडोरे को बनाया उम्मीदवार

ट्रेंडिंग वीडियो