Maharashtra MLC Elections 2022: महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनावों के लिए बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा, पंकजा मुंडे का नाम नहीं; देखें लिस्ट
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने आज पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में भाजपा से नाराज चल रही पंकजा मुंडे का नाम नहीं है। ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी की नाराजगी को दूर करते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाएगी। भाजपा ने प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और प्रसाद लाड को उम्मीदवार बनाया हुआ है। इन सब के बीच एनसीपी से शिवसेना में शामिल हुए सचिन अहीर को भी विधान परिषद का टिकट मिला है। उन्हें शिवसेना ने अपना उम्मीदवार बनाया है।