बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज शाम महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे. उन्होंने नांदेड में रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) पर जमकर निशाना साधा। एमवीए में कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) शामिल है।
एमवीए पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र में तीन पार्टियां एकत्रित हुई हैं- एक नकली शिव सेना, एक नकली राष्ट्रवादी, एक आधी बची हुई कांग्रेस पार्टी। ये लोग कभी महाराष्ट्र का भला नहीं कर सकते है। एमवीए एक ऐसा ऑटोरिक्शा है जिसमें दूसरे वाहनों के कलपुर्जे लगे हैं और इसकी कोई दिशा व भविष्य नहीं है। ये ऐसा ऑटोरिक्शा है जिसके तीन पहिये हैं, लेकिन (स्पीड) गवर्नर अंबेसेडर का, गियर बॉक्स फिएट का और बाकी इंजन मर्सडीज का है… इस चुनाव के बाद आपसी मतभेद से ये सभी डूबने वाले हैं।”
केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा, “ये चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। मोदी जी ने 10 साल में देश को सुरक्षित और समृद्ध किया है। मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पहुंचाने का काम किया। मोदी जी के तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।“
बीजेपी प्रत्याशी प्रताप पाटिल चिखलीकर के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आगे कहा, “यह चुनाव 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का चुनाव है। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है मजबूत भारत की नींव रखना और दुनिया में नंबर वन बनाना है।”
विकास का वादा करते हुए अमित शाह ने कहा, “पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया, करतारपुर कॉरिडोर बनाया, सोमनाथ का मंदिर सोने का बन रहा है। मोदी जी ने देश के विकास और विरासत दोनों को आगे बढ़ाने का काम किया।“
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को होंगे। सभी सीटों पर वोटों की गिनती 4 जून को होगी। जबकि नांदेड में चौथे चरण में सांगली में 13 मई को मतदान होगा।