मेला में मौत के कुआ के बगल से एक बड़ा टेंट पंडाल लगा है। उसके बाहर मुख्य गेट पर सम्राट जादूगर का बोर्ड लगा है और अंदर जादूगर का खेल न दिखाते हुए कुछ महिलाएं अद्र्ध नग्न हालत में अश्लीलता परोस रही हैं। नियमानुसार मेले में ड्रांस पार्टी के लिए अनुमति लेनी पड़ती है इसलिए आयोजकों ने शॉर्टकट रास्ता निकालकर जादूगर के पंडाल में अश्लील गानों पर अश्लीलता परोसी जा रही है। नाम के लिए मेला शासकीय है लेकिन प्राइवेट लोग, उसमें नगर निगम के जिम्मेदारों के परिजन भी शामिल हैं। चर्चा है कि जिन प्राइवेट लोगों द्वारा मेले का संचालन किया जा रहा है, उनके द्वारा पुलिस व कुछ प्रशासनिक अधिकारियों सेट कर लिया है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विडंवना इस बात की है कि आयुक्त नगर निगम भी इस नंगे नाच पर चुप्पी साधे हुए हैं। जो लोग मेला का संचालन कर रहे हैं, उसके एक पार्टनर ने दबी जुवान में बताया है कि कार्रवाई कौन करेगा, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की समय समय पर सेवा जो की जा रही है।
-इधर…. 22 दिन पूर्व प्राइवेट मेले की अनुमति समाप्त, निगम ने नहीं दी एनओसी, फिर भी संचालित है मेला
शहर के पुराना बस स्टैंड पर लगाए जा रहे प्राइवेट मेला की अनुमति 22 दिन पूर्व समाप्त हो चुकी है, निगम ने एनओसी नहीं दी है। निगम के पत्र पर बिजली कनेक्शन भी काट दिया है, उसके बाद भी अवैध रूप से मेले का संचालन किया जा रहा है। नगर निगम, पुलिस व प्रशासन शहर में संचालित प्राइवेट व पशुपति नाथ मेले के संचालन को लेकर कोई गाइड लाइन जारी नहीं कर सकी है, मेलों का संचालन मनमाने तौर पर किया जा रहा है। पुराना बस स्टैंड मेला में न अनुमति न एनओसी और बिजली कनेक्शन भी नहीं, उसके बाद भी मेला धडल्ले से चल रहा है। नगर निगम को राजस्व की हानि हो रही है, उसके बाद भी मेले के संचालन पर रोक नहीं लगाई जा रही है। सवाल यह है कि जब कोई अनुमति व एनओसी नहीं हैं तो फिर मेले का संचालन किस बेस पर किया जा रहा है, इस दिशा में प्रशासन और नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
कथन
- पुराना बस स्टैंड वाले मेले की अनुमति 30 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है। निगम ने एनओसी नहीं दी, इसलिए हमने बिजली कंपनी को पत्र लिखा है कि मेले की बिजली सप्लाई काट दी जाए। वहीं पशुपतिनाथ मेला में जादूगर पंडाल में नृत्य हो रहा है, उसको हम दिखवा लेते हैं।
दर्शन डंडोतिया, राजस्व अधिकारी, नगर निगम - पशुपतिनाथ मेले में जादूगर की आड़ में अगर ड्रांस पार्टी चल रही है, तो गलत है, हम जांच करवा लेते हैं, संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विजय भदौरिया, सीएसपी