मुरैना. शासन द्वारा पवाया रोड बानमोर में गोशाला के लिए आवंटित 2 बीघा जमीन पर करीब 50 लाख रुपए खर्च कर दिए लेकिन गोशाला निर्माण अधूरा पड़ा है। इसके चलते आज तक व्यवस्थित नहीं हो सकी है। देखरेख के अभाव में गोशाला का मुख्य गेट ही चोरी हो चुका है। गोशाला परिसर में झाड़ खड़े हैं। गोशाला सुचारू रूप से चालू न होने पर आवारा गोवंश सडक़ों पर विचरण कर रहा है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसमें गोवंश व आम राहगीर चोटिल हो रहे हंै। नगर परिषद द्वारा आवारा गोवंश के लिए चारा तथा पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। खबर है कि गोशाला के नाम पर हर माह जारी हजारों रुपए की राशि को कुछ कर्मचारी डकार रहे हैं। गोशाला के प्रारंभ नहीं होने से पिछले कई महीनों से नगर की सडक़ों पर आवारा गोवंश का आतंक है। इस दिशा में प्रशासन ने कोई प्रयास नहीं किया। अगर प्रयास किए होते तो आवारा गोवंश सडक़ों की बजाय गोशाला में होता। दुर्घटना में रोजाना दो तीन गोवंश की मौत हो रही है, वहीं राहगीर चोटिल हो रहे हैं। हाइवे पर अक्सर गोवंश (सांड़) कुश्ती होती रहती है, तब कई बार हादसे हो चुके हैं।
सिंधिया मार्केट के सामने हालत ज्यादा खराब नगर की अधिकांश सडक़ों पर गोवंश बैठा मिल जाएगा लेकिन सिंधिया मार्केट के सामने हाइवे पर हालत ज्यादा खराब है पुलिस थाने से लेकर नगर परिषद तिराहे तक 1 सैकड़ा से अधिक गोवंश दिन भर सडक़ पर बैठा या फिर विचरण करता रहता है अभी तक नगर परिषद द्वारा विचरण कर रहे लावारिस गोवंश को व्यवस्थित करने का प्रयास नहीं किया है।
यहां भी गोवंश का आतंक नगर की सब्जी मंडी, सदर बाजार, स्टेशन रोड पर विचरण कर रहे हैं। सबसे ज्यादा स्थिति खराब तो सब्जी मंडी की है। यहां सब्जी खाने के लालच में गोवंश बड़ी संख्या में एकत्रित होता है। जब भी कोई सब्जी खरीदने मंडी पहुंचता है तो ये गोवंश उसको टक्कर मार देता या फिर गोवंश की लड़ाई की चपेट में आकर लोग घायल हो जाते हैं।
गोसेवक कर चुके कई बार आंदोलन बेसहारा गोवंश की सुरक्षा को लेकर विश्व हिंदू परिषद व गोसेवक कई बार नगर परिषद व तहसील कार्यालय पर आंदोलन कर चुके हैं। यहां तक कि विरोध स्वरूप इन बेसहारा मवेशियों को नप कार्यालय में भी बंद किया जा चुका है। इसके बावजूद कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। आंदोलन के दौरान हर बार गोशाला की फाइल चलने का आश्वासन दे दिया गया। लेकिन इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका है। कथन
गोशाला में अधूरी पड़ी बाउंड्री निर्माण के लिए ठेका हो चुका है ठेकेदार काम नहीं कर रहा है, शीघ्र ही काम शुरू करवाएंगे। दिनेश श्रीवास्तव, सीएमओ, नगर परिषद, बानमोर