scriptराज्यपाल से सम्मानित व्याख्याता को चार माह से नहीं दिया वेतन, की शिकायत | Patrika News
मोरेना

राज्यपाल से सम्मानित व्याख्याता को चार माह से नहीं दिया वेतन, की शिकायत

– कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी को लगाई फटकार
– पिता सेवानिवृत्त डीएसपी को तीन बार मिला था राष्ट्रपति पदक

मोरेनाJan 23, 2025 / 10:28 am

Ashok Sharma

मुरैना. जिस शिक्षक को प्रदेश के राज्यपाल ने अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया, उसका प्रभारी प्राचार्य ने चार माह से वेतन रोक दिया है। जब इसकी शिकायत कलेक्टर के यहां पहुंची तो उन्होंने प्रभारी प्राचार्य मुकेश शाडिल्य व जिला शिक्षा अधिकारी एस के सक्सेना को फटकार लगाई और तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए। बातचीत के दौरान जब पिता की चर्चा की तो वह अपने आपके आंशू रोक नहीं सके और फफक
राष्ट्रपति से तीन बार सम्मानित हो चुके सेवानिवृत्त डीएसपी रमाकांत तिवारी के के बारे में चर्चा की तो पुत्र उमेश कुमार तिवारी अपने आंशू नहीं रोक सके। तिवारी शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय क्रमांक एक मुरैना में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं। उनकी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी परफोरमेंस के लिए सम्मानित किया गया है लेकिन प्राभारी प्राचार्य मुकेश कुमार शाडिल्य द्वारा उनको सितंबर माह से वेतन नहीं दिया है। तिवारी सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस के इलाज के चलते हर माह करीब 20 हजार रुपए खर्च हो रहा है, ऐसी स्थिति में वेतन रोकने से आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किया था कि तिवारी का वेतन उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना से ही आहरित होगा। परन्तु प्रभारी प्राचार्य अभी भी जनवरी-2025 का भी वेतन आहरित करने की मना कर रहें है। इतना ही नहीं कार्य मांगने पर नोटिस थमा दिया और माध्यमिक शिक्षा मण्डल म प्र भोपाल के बतौर प्रभारी रहते हुये सहायक मूल्यांकन का कोई भी भुगतान नहीं कर रहें है।
नियम विरुद्ध पद पर तैनात हैं प्रभारी प्राचार्य
शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक एक मुरैना में प्र्राभारी प्राचार्य मुकेश कुमार शाडिल्य नियम विरुद्ध व्याख्याता के पद पर तैनात हैं। इनकी पदस्थापना व्यवसायिक शिक्षक के रूप में है। वर्ष 2016 में इनकी सेवाएं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को वापस कर दी गई थीं, वहीं इनका कोई विषय नहीं हैं, आज तक कोई पीरियड नहीं लिया। मेहनत स्टाफ ने की और सिंगापुर की यात्रा ये स्वयं कर रहे हैं। सब कुछ जुगाड़ से चल रहा है। ये शिक्षकों की काउंसलिंग में भी शामिल नहीं हुए, भोपाल स्तर से अपने प्रभारी के आदेश करा लाए और पद पर जमे हुए हैं।
  • कलेक्टर के आदेश पर डीइओ ने प्राभारी प्राचार्य का तीन माह का वेतन रोका
    शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 मुरैना के व्याख्याता उमेश कुमार तिवारी के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अंकित अस्थाना प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार शाडिल्य के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर सक्सेना को आदेशित किया कि प्रभारी प्राचार्य द्वारा व्याख्याता को परेशान किया जा रहा है और उसका भुगतान नहीं किया है। प्रभारी प्राचार्य का आगामी तीन माह का वेतन रोकने के मौखिक आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्राचार्य शांडिल्य का आगामी तीन माह का वेतन आहरित न करने का आदेश जारी किया है।

Hindi News / Morena / राज्यपाल से सम्मानित व्याख्याता को चार माह से नहीं दिया वेतन, की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो