scriptराजस्थान के खुंखार डकैत की चंबल में एंट्री, ग्रामीणों में दहशत | dacoit keshav gurjar gang entry, chambal ke daku | Patrika News
मोरेना

राजस्थान के खुंखार डकैत की चंबल में एंट्री, ग्रामीणों में दहशत

chambal ke daku- दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं 1.15 लाख के इनामी केशव गुर्जर पर

मोरेनाNov 11, 2022 / 11:48 am

Manish Gite

keshav.png

 

मुरैना। मध्यप्रदेश की सीमा में इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर (gudda gurjar) के पकड़े जाने के बाद भी डकैत समस्या खत्म नहीं हुई है। अब राजस्थान (rajasthan) के 1.15 लाख के इनामी केशव गुर्जर की चंबल में एंट्री से ग्रामीणों दहशत है। केशव पर राजस्थान के धौलपुर सहित आसपास के थानों में दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।

 

देवगढ़ थाना क्षेत्र के बिंडवा, छत्तरपुरा, देवगढ़ सहित आधा दर्जन गांवों के नीचे चंबल के बीहड़ में दो दिन से हथियारबंद चार लोगों को देखा गया है। ग्रामीण काफी भयभीत हैं। पहले ग्रामीण देर रात तक बीहड़ में अपने खेतों पर काम करते रहते थे लेकिन अब स्थिति यह हो गई कि शाम ढलते ही ग्रामीण बीहड़ से निकलकर अपने घर आ जाते हैं। ग्रामीणों ने डकैत केशव गुर्जर की आमद होना बताया है। लोगों का कहना हैं कि एक बदमाश पर 315 बोर, एक पर बारह बोर और दो लोगों पर फर्सा देखा गया है। बिंडवा, छत्तरपुरा, ल्हौरी का पुरा, पठानपुरा, पंचम पुरा, भवन पुरा, बहादुर पुरा, बरसेनी की ज्यादातर जमीन चंबल के बीहड़ में ही है। इसलिए लोग खेती किसानी के काम से देर रात तक खेतों पर रहते थे लेकिन अब वह रात को खेतों पर नहीं जा पा रहा है।

 

पहले एसएएफ करती थी गश्त, नहीं पहुंचती पुलिस

बिंडवा छत्तरपुरा चंबल के बीहड़ में राजस्थान के इनामी बदमाशों की अक्सर आमद होती रहती है। पूर्व में यहां एसएएफ गश्त करती थी तो बदमाश यहां से पलायन कर गए थे लेकिन अब एसएएफ है नहीं और पुलिस गश्त करने बीहड़ में पहुंचती नहीं हैं इसलिए फिर से इनामी फरारी बदमाशों ने यहां डेरा डाल लिया है। खबर है कि इनके द्वारा ही डकैत केशव गुर्जर को आश्रय दिया जा रहा है।

 

 

एमपी में आया डकैत

कुछ दिन पूर्व राजस्थान में धौलपुर पुलिस से इनामी डकैत केशव गुर्जर की मुठभेड़ हुई थी। पुलिस के दबाव के चलते राजस्थान से भागकर म प्र की सीमा में चंबल के बीहड़ में आकर छिप गया है। ज्यादातर जब राजस्थान से दबाव पड़ता है तो चिन्नोंनी थाना क्षेत्र के गूलापुरा व करजोनी गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां रहता है लेकिन इन दिनों बिंडवा के नीचे चंबल के बीहड़ में उसका मूवमेंट बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी देवगढ़ ने बदमाशों के मूवमेंट का कोई इनपुट नहीं दिया है। हम थाना प्रभारी से बात करते हैं।

-राय सिंह नरवरिया, एडीशनल एसपी, मुरैना

Hindi News / Morena / राजस्थान के खुंखार डकैत की चंबल में एंट्री, ग्रामीणों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो