scriptमुरैना में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया | Patrika News
मोरेना

मुरैना में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

– विभिन्न विभागों ने निकाली अपनी- अपनी झांकियां, परेड में पुलिस, एसएएफ, एनसीसी, शौर्य दल, स्काउट गाइड सहित अन्य ने की हिस्सेदारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को किया पुरस्कृत

मोरेनाJan 26, 2025 / 04:29 pm

Ashok Sharma

मुरैना. जिले में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। यहां मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर भव्य एवं आकर्षक तरीके से आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भव्य परेड की सलामी ली। इसके पश्चात उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया।
इस अवसर पर एस ए एफ 5वीं बटालियन, जिला पुलिस बल महिला, जिला पुलिस बल पुरूष, होमगार्ड, फॉरेस्ट प्लाटून, एनसीसी आर्मी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, एनसीसी नेवल जूनियर बालक व जूनियर बालिका, स्काउट गाइड, शौर्य दल और पुलिस बैंड की टुकड़ी ने आकर्षक मार्च पास्ट किया।
विधानसभा अध्यक्ष तोमर के राष्ट्रीय ध्वज फहराते ही पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई। समारोह के प्रारंभ में पुलिस द्वारा हर्ष फायर किए गए और मध्यप्रदेश गान हुआ। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर शांति के प्रतीक के रूप में खुले आसमान में गुब्बारे छोड़े। इसके पश्चात खुली जीप में परेड टुकडियों को सलामी दी गई। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान उपस्थित थे। समारोह के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने शहीदों के परिजनों का शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया।
  • इन्होंने सम्हाली अपनी टुकडिय़ों की कमान
    परेड की द्वितीय कमान सूवेदार हरेन्द्र सिंह ने संभाली। एसएएफ 5 वीं बटालियन टुकड़ी का संचालन उपनिरीक्षक विश्वास तिवारी ने किया। महिला जिला पुलिस बल की कमान उप निरीक्षक नंदनी शर्मा, जिला पुलिस बल पुरूष की कमान उप निरीक्षक पवन भदौरिया, हॉमगार्ड की कमान प्लाटून कमाण्डर दीपक राठौर, फॉरेस्ट प्लाटून की की कमान विसब रबि तोमर, एनसीसी आर्मी सीनियर डिवीजन की कमान विष्णु दत्त शुक्ला, एनसीसी आर्मी जूनियर डिवीजन की कमान अलकेश यादव, एनसीसी नेवल जूनियर बालक की कमान किशन परमार, एनसीसी नेवल जूनियर गल्र्स की कमान पायल पाराशर, स्काउट गाईड की कमान दीपिका सिकरवार, शौर्य दल की कमान ऋतु शर्मा और पुलिस बैंड की कमान विनोद गुर्जर ने संभाली।
  • ये झांकियां रही शामिल
    झांकियों की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, नगर पालिका निगम मुरैना, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, जिला पंचायत, बैटनरी विभाग और पीएचई विभाग द्वारा झांकियां निकाली गई। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल नंबर 1 मुरैना, शासकीय जीडी जैन स्कूल, शासकीय मॉडल विद्यालय मुरैना, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक 1 मुरैना सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं रंगा-रंग प्रस्तुति दी।
  • इनको मिला पुरस्कार
    विभिन्न पुरस्कारों में जिला पुलिस बल पुरूष प्रथम, महिला जिला पुलिस बल द्वितीय, तृतीय स्थान पर एसएएफ 5वीं बटालियन, चतुर्थ पर एनसीसी नेवल जूनियर बालक एवं पांचवे स्थान पर शौर्या दल को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए।
    झांकियों की श्रृंखला में कृषि, जिला पंचायत प्रथम, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा द्वितीय स्थान तथा पीएचई विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में शासकीय मॉडल विद्यालय मुरैना प्रथम, अशासकीय गंगा पब्लिक स्कूल मुरैना द्वितीय तथा शासकीय जीडी जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    वहीं परेड के लिए निर्णायक के रूप में सेवानिवृत्त डीएसपी अशोक मरैया, सेवानिवृत्त निरीक्षक एचके पठान, सेवानिवृत्त निरीक्षक अशोक तोमर मौजूद रहे।
  • कहां किसने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
    गणतंत्र दिवस के अवसर पर चम्बल संभाग के संयुक्त आयुक्त विकास राजेन्द्र सिंह ने चम्बल भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। नवीन कलेक्ट्रेट कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात कलेक्टर ने शहीद स्मारक पार्क, शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय और जिला चिकित्सालय में स्थित रेडक्रॉस भवन पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिला जनसम्पर्क कार्यालय मुरैना में सहायक संचालक मोनिका माहोर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Hindi News / Morena / मुरैना में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

ट्रेंडिंग वीडियो