मुरैना. हाइवे क्रमांक 552 जौरा रोड पर लंबे इंतजार के बाद सडक़ का निर्माण कार्य तो शुरू हो गया है लेकिन जिस तरह से सडक़ का निर्माण हो रहा है, सवाल खड़े हो रहे हैं। रहवासियों ने सीएम हेल्पलाइन सहित कार्यपालन यंत्री को लिखित शिकायत की जा चुकी है। यहां बता दें कि बैरियर मुरैना फ्लाइओवर से लेकर मुरैनागांव तक चार किमी की सडक़ का निर्माण 18 करोड़ की लागत से हो रहा है। पिछले लंबे समय से गड्ढे, धूल व जल भराव के चलते राहगीर व रहवासी परेशान थे, सडक़ निर्माण शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन रहवासियों की चिंता बढ़ गई है। यहां सडक़ को बिना खोदे ही जो पहले से पड़ी थी, उसके ऊपर ही डाला जा रहा है जबकि पहली वाली सडक़ पर कई बार गिट्टी, मिट्टी डाली जा चुकी है, जिससे वह पहले से ही काफी ऊंची थी और उस गिट्टी व मिट्टी को हटाकर लेबलिंग करके सडक़ नए सिरे से डालनी थी लेकिन निर्माण कंपनी द्वारा मनमानीपूर्वक कार्य किया जा रहा है, विभागीय अधिकारी की भी मौन स्वीकृति है इसलिए शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लोग बोले: खोदकर बनाई जाए हाइवे पर सडक़ जौरा रोड के रहवासियों की एक ही आवाज है कि हाइवे पर सडक़ को खोदकर बनाया जाए अन्यथा परेशानी और बढ़ जाएगी। लोगों का कहना हैं कि पिछले कई साल से जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं, अभी तक तो सडक़ पर पानी भरता था लेकिन अब ये सडक़ बन जाएगी तो हमारे घरों में पानी भरेगा। अधिकारियों को मोटी रााशि दिखाई दे रही है, निर्माण हो जाएगा तो उनका भी काम बन जाएगा लेकिन हमारी परेशानी कौन सुनेगा। अगर सडक़ की खुदाई नहीं की गई तो सडक़ इतनी ऊंची जाएगी कि मकान काफी नीचे हो जाएंगे।
क्या कहते हैं रहवासी
सडक़ को बिना खोदे ही निर्माण किया जा रहा है, जिससे जो मकान पुराने बने हैं, वह नीचे हो जाएंगे और फिर से जल भराव की समस्या उत्पन्न होगी। इसकी सीएम हेल्पलाइन व लिखित में अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। शेरू तिवारी, रहवासी
सडक़ निर्माण की सुनकर लोगों को प्रसन्नता हुई लेकिन जब निर्माण शुरू हुआ तो लोग परेशान रह गए क्योंकि पूर्व से पड़े मटेरियल को हटाए बिना सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है जिससे पूर्व के बने मकान नीचे हो जाएंगे और बारिश में फिर से जल भराव की समस्या से जूझना पड़ेगा। रामू शर्मा, रहवासी कथन
यह बात सही है कि रहवासियों की शिकायत प्राप्त हुई है लेकिन सडक़ का स्ट्रक्चर पूर्व में तैयार किया जा चुका है, उसी के हिसाब से निर्माण करवाया जा रहा है, रही बात जल भराव की तो हम नाले को नीचाई में लेकर बना रहे हैं, जिससे जल भराव की समस्या न आए। आई पी एस जादौन, कार्यपालन यंत्री, हाइवे पीडल्यूडी
Hindi News / Morena / हाइवे निर्माण सवालों के घेरे में, लोगों ने कहा निर्माण एजेंसी कर रही मनमानी