युवक को कुछ घंटों पर पहले ही ज्वाइन कर थी नौकरी, लेकिन उससे पहले ही किसी ने गोलियों से भून डाला
नाराज हुए रेल मंत्री
यहां बता दें कि ट्रेनों के लगातार देरी से चलने की वजह से रेल मंत्री पीयूष गोयल खासे खफा हैं। बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने उत्तर रेलवे महाप्रबंधक व पांच रेल मंडल के डीआरएम से निर्धारित समय पर ट्रेनों को चलाने के बारे में राय जानी। निर्देश दिए कि उत्तर रेलवे में सौ ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं। इन सभी का समय बदल दें। नए टाइम टेबिल में इनके समय अंकित कर दें।
इस मंडल में 52 फीसदी ट्रेनें लेट
बुधवार को दो घंटे तक वीडियो कांफ्रेंसिंग चली। इसमें पीयूष गोयल रेलवे अधिकारियों के तर्क से सहमत नहीं थे। मुरादाबाद रेल मंडल में 52 फीसद ट्रेनें निर्धारित समय पर चल रहीं हैं। अन्य रेल मंडल की भी यही स्थिति है। समय की बचत के लिए ट्रेनों की सफाई का समय कम करने, कम समय से पानी भरने, ट्रेन रुकते ही गार्ड व चालक को बदलने की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए। फाल्ट को ठीक करने के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर रात में भी सुपरवाइजर स्तर के अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने की बात कही गई।
ईद पर लड़कों से गले मिलने वाली लड़की की बढ़ी मुश्किलें,मुस्लिम धर्म गुरुओं ने जताई नाराजगी
अब बरेली में होगा ये काम
मंडल रेल प्रबन्धक अजय कुमार सिंघल ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल ने ट्रेनों को समय से चलाने के लिए छह ट्रेनों में मुरादाबाद के बजाय बरेली में पानी भरवाने की व्यवस्था की है। देरी से चलने वाली ट्रेनों में 20 मुरादाबाद की भी हैं।
रामपुर में योग दिवस का बना मजाक, ऱजा लाइब्रेरी के डायरेक्टर भी नहीं कर पाए योग
अधिकारी करेंगे स्लीपर में सफ़र
यात्रियों की मुश्किलें जानने के लिए रेल मंत्री ने यात्री सुविधा पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी स्लीपर क्लास में सफर करें। यात्रियों की समस्याएं जानें और समय से निस्तारण कराएं। मार्केटिंग इंस्पेक्टर यात्रियों को फोन कराकर उनकी समस्याएं जानें और मुख्यालय भेजें। रेलवे मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही ट्रेनों में चलने वाले टीटीई को हैंडहेल्ड मशीन दी जाएगी। इससे टीटीई यात्रियों की मांगपर आरक्षण टिकट भी जारी कर सकेंगे। खाने के साथ यात्रियों को बिल भी देने की व्यवस्था कराने के आदेश दिए गए हैं। सीसीटीवी लगाने, बायो टॉयलेट लगाने पर भी जोर दिया।