scriptलोकसभा चुनावों में हार के बाद भी कांग्रेस के इस उम्मीदवार ने निभाया अनोखा वादा | Congress leader imran pratapgarhi joined eid namaj | Patrika News
मुरादाबाद

लोकसभा चुनावों में हार के बाद भी कांग्रेस के इस उम्मीदवार ने निभाया अनोखा वादा

-कई सियासी चेहरे भी नजर आये।
-वादा किया वो मैंने निभाया है।

मुरादाबादJun 05, 2019 / 10:57 am

jai prakash

moradabad

लोकसभा चुनावों में हार के बाद भी कांग्रेस के इस उम्मीदवार ने निभाया अनोखा वादा

मुरादाबाद: ईद उल फ़ित्र के मौके पर शहर के ईदगाह में सुबह आठ बजे हजारों नमाजियों ने नमाज अदा की। वहीँ इस मौके पर कई सियासी चेहरे भी नजर आये। हालिया लोकसभा चुनाव में सांसद बने डॉ एस टी हसन के साथ ही कांग्रेस से चुनाव लड़े शायर इमरान प्रतापगढ़ी भी ईद की नमाज अदा करने पहुंचे। उन्होंने भी सभी से गले मिल ईद की मुबारकबाद दी।

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने तीमारदारों के सामने चिकित्सक पर खाेया आपा, कह डाली इतनी बड़ी बात, देखें वीडियो

वादा निभाया
इस दौरान इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जब वो मुरादाबाद आये थे तो उन्होंने वादा किया था कि मैं हारूं या जीतूं यहीं रहूंगा। वो मैंने निभाया है। न सिर्फ ईद, बल्कि होली दिवाली सारे त्यौहार अब मैं मुरादाबाद में ही मनाऊंगा। बोले ये मेरे जीवन में पहली बार है जब मैं अपने घर से बाहर ईद की नमाज अदा कर रहा हूं।

Video: ईद की नमाज के बाद आजम खान ने गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान

विधानसभा की तैयारी शुरू
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। योग्य उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

सपा के इस दिग्गज नेता की हत्या के बाद सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

लड़े थे चुनाव
यहां बता दें कि लोकसभा चुनावों से ऐन पहले ही कांग्रेस ने बतौर उम्मीदवार उतारा था, जिसको लेकर खुद कई कई कांग्रेस नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया था। लेकिन उसके बावजूद इमरान ने चुनाव लड़ा और पिछली बार के मुकाबले तीन गुना से अधिक वोट लेकर आए। लिहाजा अब वो अपना सियासी घर मुरादाबाद को बनाना चाहते हैं, जिस पर पार्टी ने भी मुहर लगा दी है। साथ ही उन पर जो बाहरी का ठप्पा है वो भी मिट सकेगा।

Hindi News / Moradabad / लोकसभा चुनावों में हार के बाद भी कांग्रेस के इस उम्मीदवार ने निभाया अनोखा वादा

ट्रेंडिंग वीडियो