इतना ही नहीं, प्रतिमा के आसपास गंदगी का आलम यह है कि यहां पर कभी साफ सफाई होती ही नहीं। महीनों से प्रतिमा में पड़ी मालाएं सड़ रही हैं, लेकिन उन्हें हटाने वाला कोई नहीं है। आज भी इस प्रतिमा के आसपास बारिश का गंदा पानी भरा हुआ है और राहगीर यहां खड़े होकर चाय के कप फेंकते नजर आ जाते हैं। वहीं नगर पालिका भी कभी यहां बेहतर साफ सफाई नहीं कर पाती।
बता दें कि इस प्रतिमा को दूसरे स्थान पर लगवाने के लिए देश के बड़े नेता भी यहां आकर आंदोलन कर चुके हैं। जिसमें लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, मुख्तार अब्बास नकवी, विनय कटियार समेत दर्जनों दिग्गज नेता यहां कर चुके हैं आंदोलन ।
वहीं डीएम आवास के मेन गेट से 50 कदम दूरी पर लगी इस प्रतिमा के आसपास मौजूद गंदगी को लेकर न तो नगरपालिका गंभीर नजर आती है और न ही भाजपा जनप्रतिनिधि। यूं तो प्रदेश में सत्ता बदल जाने के बाद तमाम हिंदू संगठन प्रतिमा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाने के लिए रोजाना धरने प्रदर्शन करते रहे हैं। लेकिन इस प्रतिमा की साफ सफाई की बेहतर सुविधा के लिये कोई संगठन सामने नज़र नहीं आ रहा।
पत्रिका संवाददता ने इस बाबत जब भाजपा जिलाध्य्क्ष मोहन लाल सैनी से बात तो उन्होंने कहा आज आपने मुझे बताया है कि यहां गंदगी रहती है और बारिश का पानी भी भरा रहता है। जल्द इसे ध्यान में रखकर एक पत्र नगर पालिका को लिखा जाएगा ताकि यहां की व्यवस्था ठीक की जा सके।