scriptये हैं दुनिया का सबसे पहला सैटेलाइट स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे कि उड़ जाएंगे आपके होश | worlds first satellite smartphone launch in india | Patrika News
मोबाइल

ये हैं दुनिया का सबसे पहला सैटेलाइट स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे कि उड़ जाएंगे आपके होश

इस हैंडसेट को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे 160 देशों में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को कोई भी खरीद सकता है।

Dec 02, 2018 / 03:55 pm

Vineet Singh

satellite smartphone

ये हैं दुनिया का सबसे पहला सैटेलाइट स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे कि उड़ जाएंगे आपके होश

नई दिल्ली: अभी तक आपने सुरक्षा एजेंसियों आदि को सैटेलाइट फोन इस्तेमाल करने के बारे में सुना होगा लेकिन अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मोबाइल सैटलाइट कंपनी Thuraya ने दुनिया का पहला ऐसा सैटलाइट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो एंड्रायड पर काम करता है। यह स्मार्टफोन बेहद ही ख़ास है और इस स्मार्टफोन का नाम X5 Touch है जो डुअल सिम फंशनैलिटी के साथ आता है। इसमें एक सिम 2जी/3जी/4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है और दूसरा सिम सैटेलाइट को सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे 160 देशों में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को कोई भी खरीद सकता है।
X5 Touch कीमत इस स्मार्टफोन की कीमत EUR 999 करीब (81,000) रुपये है और इसकी बिक्री दिसंबर से शुरु होगी। वहीं, ब्रिटेन की मार्केट में यह हैंडसेट जनवरी के आखिर से मिलना शुरु होगा। भारतीय मार्केट में इसे कब लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
जानिए क्या हैं फीचर्स

X5 Touch स्पेसिफिकेशंस X5 Touch में 5.2 इंच का 1080p आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह सैटेलाइट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है। साथ ही फोन में 2 जीबी रैम और16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह डिवाइस IP67 वाटर एंड डस्ट रेजिसस्टेंट के साथ आता है। मतलब की युजर्स इस फोन को धूल और पानी में भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन दिया गया है और इसका वजन 262 ग्राम है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / ये हैं दुनिया का सबसे पहला सैटेलाइट स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे कि उड़ जाएंगे आपके होश

ट्रेंडिंग वीडियो