X5 Touch कीमत इस स्मार्टफोन की कीमत EUR 999 करीब (81,000) रुपये है और इसकी बिक्री दिसंबर से शुरु होगी। वहीं, ब्रिटेन की मार्केट में यह हैंडसेट जनवरी के आखिर से मिलना शुरु होगा। भारतीय मार्केट में इसे कब लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
जानिए क्या हैं फीचर्स X5 Touch स्पेसिफिकेशंस X5 Touch में 5.2 इंच का 1080p आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह सैटेलाइट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है। साथ ही फोन में 2 जीबी रैम और16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह डिवाइस IP67 वाटर एंड डस्ट रेजिसस्टेंट के साथ आता है। मतलब की युजर्स इस फोन को धूल और पानी में भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन दिया गया है और इसका वजन 262 ग्राम है।