इस वजह से फोन होता है ओवरहीट दरअसल, आए दिन नए-नए Smartphone लॉन्च हो रहे हैं और उसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर शामिल किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से कई बार फोन में हैंग होने लगता है और खराब हो जाता है। इसकी दूसरी वजह ऐप भी है ,जिसका ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी फोन हैंग और हीट होने लगता है।इसके अलावा अगर स्मार्टफोन ज्यादा समय तक धूप में रख देते हैं तो भी यह समस्या फोन में देखने को मिलती है। वहीं अगर आप अपने फोन को डुप्लीटकेट चार्जर से चार्ज करते हैं तो आपका फोन धीरे-धीरे खराब होने लगता है और ओवरहीटिंग की समस्या आ जाती है।
Smartphone में इंटरनेट डेटा हमेशा ऑन न रखें, क्योंकि हर समय लोकेशन, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कई फीचर्स होते हैं जो हर समय इस्तेमाल में नहीं आता है। ऐसे में इसके ऑन रहने से Smartphone की बैटरी पर असर पड़ता है और बैटरी जल्द हीट हो जाती है। वहीं उन ऐप को बंद कर दें जिसकी ज्यादे जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐप का यूज करें या न करें वो डेटा का इस्तेमाल करता ही है और ऐसे में फोन का धीरे-धीरे हीट होने लगता है। साथ ही ऐप को बीच-बीच में अपडेट करते रहें। इससे ऐप में बग नहीं आएगा और फोन का सॉफ्टवेयर को भी अपडेट हो जाएगा। इसके अलावा कभी भी Smartphone को डुप्लीकेट चार्जर से चार्ज न करें और फोन को फुल चार्ज करने से बचाएं।