Vivo S1 Specification
वीवो एस1 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है। हैंडसेट में दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vivo S1 Camera
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा एफ/ 1.78 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर व वाइड-एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का दिया गया है।
खुशखबरी! Jio और Vodafone ग्राहकों हर दिन 2GB Data मिलेगा Free
Vivo S1 Battery
फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 18W ड्यूल इंजिन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 159.53×75.23×8.13 मिलीमीटर और वजन 179.5 ग्राम है।