भारत में सितंबर माह में लांच होने वाले हैं स्मार्टफोन 1. Jiophone next भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ अपना एक शानदार फोन 10 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। लोगों के बजट के हिसाब से यह काफी अच्छा कौन है कंपनी ने इस फोन की कीमत तकरीबन 3499 रुपए रखी है। कीमत को देखते हुए फोन में काफी शानदार फीचर्स हैं। फोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले हैं। साथ ही क़्वालकॉम 215 प्रोसेसर, 2GB/3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। और फ़ोन 2500mAh की बैटरी हैं।
2. Redmi 10 Prime Redmi का ये स्मार्टफोन 3 सितम्बर को लॉन्च होने वाला है जिसकी कीमत लगभग 12000 रखी गई है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ G88 प्रोसेसर है। साथ ही 6GB रैम और 128GB internal storage दिया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल की प्राइमरी कैमरे के साथ 5000 mAh की बैटरी होगी।
3. IPhone 13 series एप्पल अपने आईफोन 13 सीरीज के फोन को 14 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत लगभग 1 लाख रुपए तक हो सकती है। एप्पल अपने iphone 13 सीरीज के फ़ोन IPhone13,IPhone 13 pro, IPhone 13 Mini और IPhone 13 Max को लांच करेगा। इन सभी स्मार्टफोन्स में बढ़ी हुई बैटरी लाइफ के साथ अपड़ेटेड प्रोसेसर और बढ़ी हुई रैम होगी।
Read more:
Redmi Smartphones Under 20000: जानिए Redmi Note 10 Pro की कीमत से लेकर फीचर तक सब कुछ! MicroMax in Note 1 Pro 10 हजार की कीमत वाला MicroMax का यह फोन 15 सितंबर के लगभग भारत में लॉन्च होगा। मिडिल क्लास के लिए एकदम बजट फोन है। माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और ओक्टा-कोर MediaTek helio G90 प्रोसेसर होगा। साथ ही 4GB रैम भी दी जायेगी।