ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन में टेम्पर्ड ग्लास लगवाते हैं जो स्क्रीन को टूटने से बचाता है। लेकिन आजकल कुछ लोग स्मार्टफोन के पीछे की तरफ भी प्रोटेक्टिव कवर्स लगाते हैं जिससे ये स्क्रैच से बच सके। यही कर स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचाते हैं। दरअसल कवर्स स्मार्टफोन की गर्मी बढ़ा देते हैं जिनकी वजह से फोन में ब्लास्ट होने का ख़तरा बढ़ जाता है।
फुल बॉडी कोटिंग कवर : ये कवर कई रंगों में आते हैं और आपके स्मार्टफोन का पूरा लुक चेंज कर देते हैं लेकिन प्लास्टिक मटीरियल का बना होने की वजह से इसे लगाने से स्मर्टफ़ोन की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है और ये तेजी से गर्म होता है और आखिर में
स्मार्टफोन बैटरी (
smartphone battery ) फट जाती है।
बैक पैनल कवर : स्मार्टफोन का बैक पैनल बॉडी कवर भी अन्य प्लास्टिक कवर्स (
Plastic cover ) की तरह ही काम करता है लेकिन ये भी गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन को गर्म कर देता है। ये कवर 150 रुपये से 200 रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं लेकिन इनसे फ़ोन को नुकसान पहुंचता है।