script6,400mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा iQOO का नया 5G फोन! लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और खासियत | iQOO Neo 10R to Launch Soon Check leaked Price in India and specifications | Patrika News
टेक्नोलॉजी

6,400mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा iQOO का नया 5G फोन! लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और खासियत

iQOO Neo 10R 5G: यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, जिसमें Blue White Slice और Lunar Titanium शामिल हैं।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 01:51 pm

Rahul Yadav

iQOO Neo 10R 5G
iQOO Neo 10R: iQOO ने हाल ही में अपनी ‘Neo 10’ सीरीज के तहत iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro स्मार्टफोन चाइनीज मार्केट (चीन) में लॉन्च किए हैं। हालांकि, इन दोनों स्मार्टफोंस के भारत में लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरों के मुताबिक, कंपनी भारतीय बाजार में iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गई है, चलिए जानते हैं खबर क्या है?

iQOO Neo 10R 5G Price:कीमत और लॉन्च टाइम-लाइन?

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, iQOO Neo 10R 5G का भारतीय बाजार में फरवरी में लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी इसे बजट फ्रेंडली समर्टफोन के तौर पर ला सकती है। इसकी कीमत 25,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ेंApple जल्द ला रहा सबसे सस्ता iPhone SE, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई डिजाइन और डिटेल्स

iQOO Neo 10R 5G Specifications: स्पेसिफिकेशंस?

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है, जो 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर बेस्ड है और 3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर वर्क करता है। यह फोन दो रैम वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। इसमें 8GB और 12GB रैम के साथ, दोनों में 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
डिस्प्ले और डिजाइन – फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को स्मूद और फास्ट स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही इस डिस्प्ले में पंच होल कटआउट होगा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की फीचर्स भी देखने को मिल सकता है।
कैमरा सेटअप – iQOO Neo 10R 5G समर्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा, जो Sony LYT600 सेंसर पर बेस्ड होगा, साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी और चार्जिंग – iQOO Neo 10R 5G को 6,400mAh की दमदार बैटरी से लैस किया जा सकता है, जिसमें लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें 80W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी जिससे फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकेगा।
कलर वेरिएंट्स – यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, जिसमें Blue White Slice और Lunar Titanium शामिल हैं।

नोट- दी गई जानकारी इंटरनेट पर लीक हुई इन्फोर्मेशन के मुताबिक है। कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक डिटेल्स सामने नहीं आई है।

Hindi News / Technology / 6,400mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा iQOO का नया 5G फोन! लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो