यह टाइमलाइन कंपनी के पिछले लॉन्च के हिसाब से है, क्योंकि iPhone SE के पिछले मॉडल मार्च या अप्रैल में पेश किए गए थे। नया iPhone SE 4, मौजूदा iPhone SE (2022) को रिप्लेस करेगा, यानी लगभग तीन साल बाद नया SE डिवाइस आ रहा है। इस बार iPhone SE 4 में नया लुक देखने को मिल सकता है, जो iPhone 14 से इंस्पायर्ड हो सकता है।
यह भी पढ़ें–
डुअल-सिम यूजर्स को बड़ी राहत; अब 20 रुपये में 4 महीनों तक एक्टिव रहेगा सिम, जानें TRAI का नया नियम रिटेल आउटलेट्स पर मौजूदा मॉडल की कमी
मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, मौजूदा iPhone SE (2022) की इन्वेंट्री रिटेल आउटलेट्स पर कम हो रही है, जो एक नया मॉडल लॉन्च होने का संकेत देती है। यह भी संभव है कि एप्पल मौजूदा वर्जन की कीमत कम न रखे, क्योंकि नया मॉडल जल्द आ सकता है।
कितनी होगी iPhone SE 4 की कीमत?
iPhone SE (2022) की कीमत $429 यानि लगभग 37,000 रुपये थी, लेकिन iPhone SE 4 में बेहतर फीचर्स होने की वजह से इसकी कीमत पहले से ज्यादा हो सकती है। गुरमन के अनुसार, अपकमिंग मॉडल का प्राइस $500 यानि लगभग 42,000 रुपये से कम हो सकता है। यह भी पढ़ें–
Instagram यूजर्स की हुई मौज; प्लेटफॉर्म में हुए ये 3 बड़े बदलाव, अपलोड कर सकेंगे 3 मिनट की रील्स कैसे होंगे iPhone SE 4 स्पेसिफिकेशन?
चिपसेट – Apple, iPhone SE 4 को ‘iPhone 16E’ के नाम से भी पेश किया जा सकता है। इसमें A18 चिप देखने को मिल सकती है और स्मार्ट इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है।
डिस्प्ले – अपकमिंग मॉडल में 6.06 इंच का फुल-HD+ LTPS OLED होगा, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। सिक्योरिटी – सिक्योरिटी के लिए लेटेस्ट मॉडल में फेस आईडी सपोर्ट मिलेगा, लेकिन फिजिकल होम बटन नहीं होगा। डिवाइस में 8GB रैम ऑप्शन भी हो सकता है। इसके अलावा, एल्युमीनियम फ्रेम और USB टाइप-C पोर्ट की संभावना है।