scriptभारत में कल होगी Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन की एंट्री; लॉन्च से पहले ही लीक हुई सभी मॉडल्स की कीमत | Samsung Galaxy S25 Series Price Leaked ahead of January 22 India launch | Patrika News
टेक्नोलॉजी

भारत में कल होगी Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन की एंट्री; लॉन्च से पहले ही लीक हुई सभी मॉडल्स की कीमत

Samsung Galaxy S25 Series: Samsung ने भारत में Galaxy S25 सीरीज की प्री-बुकिंग स्टार्ट कर दिया है जिसमें 5,000 रुपये तक का बेनिफिट ऑफर दिया जा रहा है।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 06:03 pm

Rahul Yadav

Samsung Galaxy S25
Samsung Galaxy S25 Series: सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज 22 जनवरी यानि कल भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही सीरीज के सभी अपकमिंग मॉडल्स की कीमत लीक हो गई है। इस फ्लैगशिप सीरीज में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+, और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल हैं, जिन्हें ग्लोबली लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy S25 Slim को भी लाया जा सकता है, लेकिन हालांकि यह मॉडल फिलहाल केवल दक्षिण कोरियाई बाजार में उपलब्ध हो सकता है।

22 जनवरी को लॉन्च होगी सीरीज

Samsung Galaxy S25 सीरीज 22 जनवरी को होने वाले सैमसंग के सबसे बड़े इवेंट (Samsung Galaxy Unpacked Event 2025) में लॉन्च की जा सकती है। एक भारतीय टिप्स्टर तरुण वत्स (@tarunvats33) ने अपने X हैंडल पर इस स्मार्टफोन सीरीज की कीमत शेयर की है। पोस्ट के मुताबिक, इसके बेस Galaxy S25 मॉडल के 12GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके 12GB RAM + 512GB वाला वेरिएंट 94,999 रुपये में आ सकता है। सैमसंग का पिछला Galaxy S24 मॉडल 74,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। इस साल कंपनी 8GB रैम वाला वेरिएंट नहीं उतारेगी।
यह भी पढ़ेंफोन में बैटरी देख तय होता है Uber का किराया? Android और iPhone के लिए अलग हिसाब-किताब, X पर यूजर के दावे ने मचाया हंगामा

लीक हुई सभी मॉडल की कीमत

Samsung Galaxy S25+ के शुरुआती 12GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके 12GB RAM + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,14,999 रुपये हो सकती है। Galaxy S24+ को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम Galaxy S25 Ultra मॉडल के शुरुआती 12GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये हो सकती है। वहीं, इसका 16GB RAM + 512GB वाला वेरिएंट 1,44,999 रुपये में आ सकता है। इसके टॉप 16GB RAM + 1TB वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये हो सकती है।
Samsung ने भारत में Galaxy S25 सीरीज की प्री-बुकिंग स्टार्ट कर दिया है जिसमें 5,000 रुपये तक का बेनिफिट ऑफर दिया जा रहा है। इस सीरीज के सभी मॉडल Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Galaxy AI फीचर से लैस होंगे।

Hindi News / Technology / भारत में कल होगी Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन की एंट्री; लॉन्च से पहले ही लीक हुई सभी मॉडल्स की कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो