इतने रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं Galaxy S22 सीरीज के फोन्स :
सैमसंग के मुताबिक, भारतीय ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज के हैंडसेट्स को 1999 रुपये की कीमत पर प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को फोन के साथ मुफ्त में गैलेक्सी स्मार्ट टैग दिया जाएगा, जिसकी कीमत 2699 रुपये है।
Samsung Galaxy S22 सीरीज की भारत में संभावित कीमत :
सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस 22 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस सीरीज के बेस मॉडल यानी गैलेक्सी एस 22 की शुरुआती कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। जबकि इसके मिड-मॉडल यानी गैलेक्सी एस 22 प्लस की कीमत 60,000 से 70,000 रुपये और टॉप मॉडल गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा की कीमत 80,000 से 90,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S22 की स्पेसिफिकेशन :
सैमसंग गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन 6.1 इंच के एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस फोन में ऑक्टा-कोर 4nm चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 4nm चिपसेट और 8 जीबी की रैम मिलेगी। कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसके अलावा गैलेक्सी एस 22 में 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
ये भी पढ़ें : क्या वाकई मंगल ग्रह पर मौजूद है Alien, UFO विशेषज्ञ ने किया चौकाने वाला खुलासा
बैटरी और कनेक्टिविटी :
गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को 25 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी पोर्ट दिया गया है।