Amazon पर आज इन ऑफर्स के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा Xiaomi redmi Y3, जानें फीचर्स Samsung Galaxy M20 घटी हुई कीमत
Samsung Galaxy M20 को दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। लॉन्चिंग के दौरान इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को 10,990 रुपये में पेश किया गया था। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये थी। अब ग्राहक इन दोनों ही वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ( Amazon ) से क्रमश: 9,990 और 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का फायदा भी उठाया जा सकता है।
OnePlus 7 pro का 12GB रैम वेरिएंट आज होगा सेल के लिए उपलब्ध, Jio के यूजर्स को मिल रहा 9,300 रुपये का फायदा
Samsung Galaxy M20 स्पेसिफिकेशंस और कैमराइस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो (1080X2340) पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और जी71 जीपीयू के साथ आता है। Galaxy M20 भी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 32 और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मैगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।