scriptSamsung का नया एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Galaxy J4 Core लॉन्च, जानिए फीचर्स | Samsung Galaxy J4 Core launched | Patrika News
मोबाइल

Samsung का नया एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Galaxy J4 Core लॉन्च, जानिए फीचर्स

Samsung का दूसरा एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Galaxy J4 Core लॉन्च कर दिया गया है।

Nov 12, 2018 / 01:26 pm

Pratima Tripathi

samsung

Samsung का नया एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Galaxy J4 Core लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Samsung का दूसरा एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Galaxy J4 Core लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे सभी स्पेसिफिकेशन के साथ अधिकारिक तौर से लिस्ट किया है। Samsung Mobile प्रेस वेबसाइट पर samsung Galaxy J4 Core के स्पेसिफिकेशन को हाइलाइट किया गया है। इससे जानकारी मिली है कि फोन में 6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।
बता दें कि Samsung ने इससे पहले Galaxy J2 Core को उतारा था और उसकी कीमत 6,190 रुपये रखी गयी है। वहीं Samsung Galaxy J4 Core की कीमत को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे भी मिड रेंज में लॉन्च कर सकती है।
Samsung Galaxy J4 Core के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6 इंच एचडी+ (720×1480 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दी गई है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर काम करेगा।
Samsung Galaxy J4 Core में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश व अर्पचर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Galaxy J4 Core में 4 जी वोल्ट, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। पावर के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है। हैंडसेट की लंबाई व चौड़ाई 160.6×76.1×7.9 मिलीमीटर है।
samsung galaxy j2 core में 5 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 540×960 पिक्सल है। फोन में क्वॉडकोर एक्सिनॉज 7570 प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 का गो पर कार्य करता है। इस हैंडसेट को 1 जीबी रैम में उतारा गया है। इसमें 8 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर f/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में ब्यूटी और पोट्रेट मोड के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 2600 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung का नया एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Galaxy J4 Core लॉन्च, जानिए फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो