scriptदुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A9 (2018) भारत में लॉन्च, बुकिंग शुरू | Samsung Galaxy A9 2018 launched in India today | Patrika News
मोबाइल

दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A9 (2018) भारत में लॉन्च, बुकिंग शुरू

Samsung ने आज भारत में अपने नए स्मार्ट फोन Samsung Galaxy A9 (2018) को लॉन्च कर दिया है।

Nov 20, 2018 / 01:35 pm

Pratima Tripathi

samsung

दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A9 (2018) भारत में लॉन्च, बुकिंग शुरू

नई दिल्ली: Samsung ने आज भारत में अपने नए स्मार्ट फोन Samsung Galaxy A9 (2018) को लॉन्च कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग इवेंट दिल्ली में आयोजित की गयी । यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। कैमरे को लेकर कंपनी का दावा है कि जूम करके फोटो क्लिक करने में बिलकुल साफ तस्वीर आएगी। इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन को दो रैम वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम शामिल हैं।
Samsung Galaxy A9 (2018) में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोन की बॉडी ग्लास और मेटल की है।
Samsung Galaxy A9 (2018) के बैक में चार कैमरे दिए जा रहे हैं, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.4 अपर्चर से लैस 10 मेगापिक्सल तीसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और चौथा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung Galaxy A9 (2018) में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूaएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर शामिल हैं। फोन में पावर के लिए 3800 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन बब्बलगम पिंक, कैवियर ब्लैक और लेमोनेड ब्लू कलर वेरियंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Galaxy A9 (2018) की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गयी है। इस हैंडसेट को ग्राहक ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से बुक कर सकते हैं। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 36,990 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज की कीमत 39,000 रुपये रखी गयी हैहै। फोन को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, एयरटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट से बुक किया जा सकता है। हालांकि हैंडसेट की सेल कब से होगी इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
बता दें कि इस फोन को टक्कर देने के लिए Xiaomi अपने नए फोन Redmi Note 6 Pro को 22 नवंबर को पेश करने वाला है। इसमें 6.26 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी। वहीं माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ाया सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A9 (2018) भारत में लॉन्च, बुकिंग शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो