scriptचार कैमरे के साथ Samsung Galaxy A7 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स | Samsung Galaxy A7 Smartphone launched with Four Camera | Patrika News
मोबाइल

चार कैमरे के साथ Samsung Galaxy A7 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Sep 20, 2018 / 04:27 pm

Vishal Upadhayay

samsung

चार कैमरे के साथ Samsung Galaxy A7 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A7 को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस नए हैंडसेट के खासियत की बात की जाए तो यह बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। आइए जनते हैं सैमसंग के इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स और कीमत।
यह भी पढ़ें

मात्र 4,299 रुपये में मिल रहा 25,990 रुपये वाला Vivo V11 Pro स्मार्टफोन, जानें अन्य ऑफर्स

Samsung Galaxy A7 स्पेसिफिकेशंस

डुअल-सिम सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन 6 इंच फुल एचडी पल्स (1080×2280 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
यह भी पढ़ें

BSNL ने अपने कुछ प्लान्स में किया बदलाव, अब पहले से ज्यादा मिलेगा डाटा

Samsung Galaxy A7 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं। इसमें पहला 24 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। दूसरा कैमरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। वहीं तीसरा कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस डेप्थ सेंसर वाला है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.0 अपर्चर, एलईडी फ्लैश, सेल्फी फोकस और प्रो लाइटनिंग मोड के साथ आता है।
यह भी पढ़ें

Apple ने लगाया ग्राहकों को चूना, पहले से छोटी बैटरी के साथ पेश किया नया iPhone XS

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पावर देने के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / चार कैमरे के साथ Samsung Galaxy A7 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो