scriptSamsung ने यहां Free में बांट दिए कई सारे Galaxy S 9 स्मार्टफोन, जानें कारण | Samsung distributed several free Galaxy S9 smartphones | Patrika News
मोबाइल

Samsung ने यहां Free में बांट दिए कई सारे Galaxy S 9 स्मार्टफोन, जानें कारण

Samsung Galaxy S 9 को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। भारत में इस प्रीमीयम स्मार्टफोन की कीमत 51,990 रुपये है।

Oct 01, 2018 / 02:25 pm

Vishal Upadhayay

samsung

Samsung ने यहां Free में बांट दिए कई सारे Galaxy S 9 स्मार्टफोन, जानें कारण

नई दिल्ली: Samsung अब Apple को टक्कर देने के लिए एक नया मार्केटिंग अभियान लेकर आया है। इस अभियान के तहत कंपनी ने नीदरलैंड के एक गांव में 50 Galaxy S 9 स्मार्टफोन्स को फ्री में बाद दिया। इस गांव में स्मार्टफोन्स को मुफ्त में बाटने का सबसे बड़ा कारण इसका नाम है। इस गांव का नाम Apple है। यही कारण है की कंपनी ने यहां अपने डिवाइस को फ्री में बाट दिए। Samsung Galaxy S 9 को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। भारत में इस प्रीमीयम स्मार्टफोन की कीमत 51,990 रुपये है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने इस गांव में कुल 312 लोगों के बीच 50 नए Galaxy S 9 स्मार्टफोन बाटे हैं। नीदरलैंड के सैमसंग अधिकारी ने बता है कि हमारा गोल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है और Samsung Galaxy Note 9 के बारे में बताना है। साथ ही कहा कि हम एपल को टक्कर देने के लिए आगे भी ऐसा करते रहेंगे।
Samsung Galaxy S 9 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

डुअल सिम सपोर्ट करने वाले Galaxy S 9 में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 1.7GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में में 4GB रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सुपर स्पीड डुअल पिक्सल (f/1.5-f/2.4 अपर्चर) के साथ 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा मौजूद है।
यह भी पढ़ें

घर बैठे मिल रहा है 1 करोड़ रुपये का लोन, इस वेबसाइट पर आज ही करें अप्लाई

इनमें IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Gigabit LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11ac, USB Type-C, Bluetooth 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung ने यहां Free में बांट दिए कई सारे Galaxy S 9 स्मार्टफोन, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो