फीचर्स हैं बढ़िया
Poco C61 के फीचर्स बढ़िया हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Mediatek Helio G36 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 10W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
⊛ इस स्मार्टफोन में MIUI के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के साथ 0.08 मेगापिक्सल ऑक्सिलरी लेंस डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
⊛ इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कम्पास सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
⊛ इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी और 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।
कितनी होगी कीमत?
Poco C61 के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।
कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?
Poco C61 को 28 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा।