ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करने वाले ऐप्स को करें क्लोस :
स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए उन मोबाइल ऐप को बंद करें, जो ज्यादा ग्राफिक्स वाले हैं। इसके साथ ही उन मोबाइल ऐप्स को भी क्लोस करें, जो लगातार बैकग्राउंड में एक्टिव रहते हैं। ऐसा करने से फोन की बैटरी बेहतर काम करेगी।
वाई-फाई और ब्लूटूथ करें बंद
वाई-फाई और ब्लूटूथ ऑन रहने की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए आप वाई-फाई और ब्लूटूथ को बंद कर दें। इन कनेक्टिविटी फीचर्स तब ही इस्तेमाल करें, जब आपको इनकी जरूरत हो।
स्क्रीन टाइम आउट को करें कम
आमतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स स्क्रीन टाइम आउट को 2 से 3 मिनट पर सेट कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे बैटरी की खपत बढ़ती है। बैटरी की पावर बढ़ाने के लिए आप स्क्रीन टाइम आउट को 30 सेकेंड कर दें। इससे बैटरी ज्यादा बैकअप प्रदान करेगी।
केवल यूजफूल ऐप्स के लिए नोटिफिकेशन चालू रखें
हम सभी मोबाइल ऐप्स के लिए नोटिफिकेशन चालू रखते हैं, जिससे बैटरी की खपत बढ़ती है। ऐसे में बैटरी का पावर बढ़ाने के लिए आप केवल इस्तेमाल आने वाले ऐप्स की नोटिफिकेशन को चालू रखें। इससे बैटरी की खपत कम हो जाएगी।