scriptOppo F3 Plus खरीदने पर मिल रहा 8000 का डिस्काउंट, Jio भी दे रहा 1200 का कैशबैक | Oppo F3 Plus gets rs 8000 discount | Patrika News
मोबाइल

Oppo F3 Plus खरीदने पर मिल रहा 8000 का डिस्काउंट, Jio भी दे रहा 1200 का कैशबैक

Oppo F3 Plus के 6 जीबी वेरिएंट पर 6000 रुपए और 4 जीबी रैम वेरिएंट पर 8,000 रुपए की तक की छूट दी जा रही है।

May 25, 2018 / 09:43 am

Pratima Tripathi

oppo

Oppo F3 Plus खरीदने पर मिल रहा 8000 का डिस्काउंट, Jio भी दे रहा 1200 का कैशबैक

नई दिल्ली: Oppo F3 Plus के 6 जीबी वेरिएंट पर 6000 रुपए और 4 जीबी रैम वेरिएंट पर 8,000 रुपए की तक की छूट दी जा रही है। इसके ग्राहक Flipkart से मात्र 16,990 रुपए व 12000 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि लॉन्चिंग के दौरान इस फोन की कीमत 22,990 रुपए व 20,990 रुपए रखी गई थी। दरअसल, Flipkart इस फोन पर एक्सक्लूसिव ऑफर दे रहा है। वहीं अमेजन पर इस फोन को ग्राहक 20,475 रुपए और 18,090 रुपए में खरीद सकते है। बता दें कि इस फोन को ब्लैक व गोल्ड कलर में बेचा जा रहा है। हालांकि 6 जीबी रैम का ब्लैक कलर अभी भी फ्लिपकार्ट पर 22,990 रुपए में ही बेचा जा रहा है।
ऑफर की बात करें तो Jio की तरह से 1200 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि इसका लाभ उठाने के लिए 198 व 299 रुपए का रिचार्ज करना जरूरी है। वहीं Axis Bank का क्रेडिट कार्ड यूज करने पर 5फीसदी की छूट दी जा रही है। साथ ही तीन बार ऑनलाइन वीजा कार्ड से पेमेंट करने पर भी 5 प्रतिशत का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें

5000 से कम कीमत में Mobiistar ने दो स्मार्टफोन किए लॉन्च, फ्रंट में 13MP के 2 कैमरे

फीचर की बात करें तो Oppo F3 Plus एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित कलरओएस 3.0 पर चलता है। इसमें 6 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) जेडीआई इन-सेल डिस्प्ले और 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। इसमें एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू है।
Oppo F3 Plus में दो सिम और एक एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इस स्मार्टफोन में 64GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं फोटोग्राफी के रियर में एलईडी लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 8 व 16 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर हैं। साथ ही फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। इसका पूरा वजन 185 ग्राम है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo F3 Plus खरीदने पर मिल रहा 8000 का डिस्काउंट, Jio भी दे रहा 1200 का कैशबैक

ट्रेंडिंग वीडियो