Starlink का कहना था कि यूजर प्राइवेसी के चलते वह मणिपुर में रिकवर हुए सैटेलाइट के खरीदार का नाम नहीं उजागर नहीं कर सकते हैं। हालांकि, सरकार ने इस मुद्दे पर सख्ती दिखाई, जिसके बाद Elon Musk ने अपनी स्थिति बदलते हुए सरकार की शर्तों को स्वीकार किया। यह कदम Starlink की भारत में लॉन्चिंग के रास्ते को लगभग साफ कर दिया है।
यह भी पढ़ें – BSNL ने दिया अपने यूजर्स को झटका, 10 फरवरी से बंद हो जाएंगे ये 3 सस्ते प्लान
एलन मस्क ने स्वीकार की सभी शर्तें
भारत में सरकार की तरफ से Starlink को लॉन्च करने के लिए कई शर्तें निर्धारित की गई थीं, जिन्हें कंपनी ने अब मान लिया है। केंद्र सरकार ने Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को भारत में लॉन्च करने के लिए कोई छूट नहीं दी है। सरकार की शर्तों के मुताबिक, Starlink को अपनी सर्विस को भारत के नियमों के अनुसार संचालित करना होगा। इसके बाद, कंपनी ने सरकार के सामने एक औपचारिक पत्र पेश किया है, जिसके जरिए सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।Starlink के लिए तय की गई शर्तें
भारत में Starlink के लिए निर्धारित की गई शर्तों में मुख्य रूप से सुरक्षा और डेटा प्रोटेक्शन से जुड़ी आवश्यकताएं शामिल हैं। इन शर्तों के अनुसार, Starlink को भारत में अपने सभी डेटा को स्टोर करना होगा। साथ ही, अगर इंटेलिजेंस एजेंसियों को किसी विशेष मामले में डेटा की जांच करने की जरूरत महसूस होती है, तो सरकार को इस डेटा की जांच का अधिकार होगा। इसके अलावा, दूरसंचार विभाग ने इस मामले में Starlink के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। यह भी पढ़ें – Samsung भारत में जल्द लॉन्च करेगा 4 नए बजट स्मार्टफोन, सामने आएं फीचर्स