NCPI की नई गाइडलाइन?
NCPI (National Payments Corporation of India) ने 9 जनवरी को जारी एक नोटिस में बताया था कि, 1 फरवरी से स्पेशल कैरेक्टर्स वाली UPI आईडी वाले लेन-देन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यूजर्स केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स से बनी आईडी के जरिए ही लेन-देन कर सकेंगे। जो यूजर्स इसका का पालन नहीं करेंगे, उनकी यूपीआई आईडी ब्लॉक कर दी जाएगी। एनपीसीआई ने सभी बैंकिंग संस्थाओं को सलाह दी है कि, इसका सख्ती से पालन करवाएं। यह भी पढ़ें – Elon Musk ने मानी सरकार की शर्तें; भारत में Starlink की लॉन्चिंग का रास्ता हुआ साफ, यूजर्स को होंगे ये फायदे