scriptMoto G51 5G: भारत में आज लॉन्च हुआ मोटोरोला का नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत | Motorola Moto G51 5G Launched in India, Check Specifications and Price | Patrika News
मोबाइल

Moto G51 5G: भारत में आज लॉन्च हुआ मोटोरोला का नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

मोटोरोला ने भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Moto G51 5G शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है।

Dec 10, 2021 / 03:21 pm

Tanay Mishra

moto_g51_5g_smartphone.png

Moto G51 5G

नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) कंपनी की शुरुआत 1928 में अमरीका में हुई थी। 2011 में मोटोरोला 2 हिस्सों Motorola Mobility और Motorola Solutions में बंट गई। इसके बाद 2014 में Motorola Mobility को चाइनीज़ कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने खरीद लिया। हालांकि मोटोरोला सालों से अपने मोबाइल फोन्स के लिए जानी जाती है पर लेनोवो द्वारा खरीदे जाने के बाद से मोटोरोला ने मार्केट में समय-समय पर स्मार्टफोन्स लाना शुरू कर दिया। स्मार्टफोन्स की इसी लिस्ट में मोटोरोला ने अब एक नया नाम जोड़ा है। आज 10 दिसंबर 2021 को कंपनी ने नया स्मार्टफोन Moto G51 5G भारत में लॉन्च किया है। यह मोटोरोला की G सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।
moto_g51-5g.jpg
फीचर्स

कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। आइए एक नज़र डालते है मोटोरोला के नए स्मार्टफोन Moto G51 5G के फीचर्स पर।

moto_g51_5g_launch.png
कीमत और सेल – Moto G51 5G की कीमत 14,999 रुपये है। ऐसे में यह स्मार्टफोन लोगों के लिए बजट फ्रेंडली रहेगा। इसकी सेल 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Moto G51 5G: भारत में आज लॉन्च हुआ मोटोरोला का नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो