शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi Go को सेल के दौरान 4,299 रुपये में बेचा जा रहा है। स्मार्टफोन में 5 इंच HD डिस्प्ले है और इसका रेज्यूलेशन (720×1280 पिक्सल) है। फोन Android 8.1 ओरिओ (एंड्रॉएड गो एडिशन) ओएस पर काम करता है। हैंडसेट में Snapdragon 425 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में और 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 10,999 रुपये और 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है।
Redmi K20 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये और 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल का दाम 22,999 रुपये है। वहींह Redmi K20 Pro के 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल को 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi Note 8 Series के रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका सबसे हाई-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन के साथ कंपनी 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है।