Mi CC9 को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इनकी कीमत क्रमश:1,799 युआन (करीब 18,000 रुपये) और 1,999 युआन (करीब 20,000 रुपये) रखी गयी है। इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
LG W10 और W30 की आज भारत में पहली फ्लैश सेल, जानिए कीमत व ऑफर्स
Mi CC9e को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 1,299 युआन (करीब 13,000 रुपये), 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) और 1,599 युआन (करीब 16,000 रुपये) है। Mi CC9e में 6.08 इंच का एचडी+ ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है और फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। चीन में इस फोन को 9 जुलाई से बेचा जाएगा।
Budget 2019: सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, TV- AC और रेफ्रिजरेटर हो जाएगा सस्ता
Mi CC9 Meitu Custom Edition को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 2,599 युआन (करीब 26,000 रुपये) रखी गई है। इसमें 6.39 इंच की एचडी प्लस ऐमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉन्यूशन (720×1560) पिक्सल है और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। चीन में फोन की सेल 5 जुलाई को आयोजित की गयी है।
तीनों ही स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/ 1.9 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला, अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।