script108-MP कैमरे वाला Mi 10 5G भारत में 8 मई को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स | Mi 10 5G will launch in India on May 8th with 108MP Camera, features | Patrika News
मोबाइल

108-MP कैमरे वाला Mi 10 5G भारत में 8 मई को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

Mi 10 5G भारत में 8 मई को होगा लॉन्च
फोन के रियर में मिलेगा 108MP का Camera
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का होगा इस्तेमाल

May 04, 2020 / 06:01 pm

Pratima Tripathi

Mi 10 5G will launch in India on May 8th with 108MP Camera, features

Mi 10 5G will launch in India on May 8th with 108MP Camera, features

नई दिल्ली। शाओमी भारत में 8 मई को 108-मेगापिक्सल कैमरे वाले 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम एमआई 10 ( Mi 10 5G ) है। इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्ट ट्विटर के अकाउंट के जरिए दी है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आने वाला है।

https://twitter.com/hashtag/EvokeYourImagination?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Mi 10 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ग्लोबल बाजार में इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है।

Redmi Note 9 Pro Max की कल दोपहर 12 बजे भारत में पहली सेल, यहां से खरीदें

Mi 10 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 108-मेगापिक्सल का सेंसर, तीसरा 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 108-MP कैमरे वाला Mi 10 5G भारत में 8 मई को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो