फोल्डेबल स्मार्टफोन में अपने पूर्ववर्ती फोन के समान स्क्रीन आकार, एक अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर किरिन 9000, उन्नत कैमरा और एक स्टाइलस की सुविधा होगी। इससे पहले फोन को पिछले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि चीनी निर्माता के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंधों के कारण इसमें देरी हुई है।
वॉशिंगटन के हालिया प्रतिबंधों में हुआवे की आपूर्ति और चिपसेट के उत्पादन के साथ-साथ मेमोरी और अन्य घटकों को भी टारगेट किया गया है। वहीं एक रिपोर्ट में कहा है कि हुवावे फोन में गूगल ऐप्स और सेवाओं को शामिल करने में सक्षम नहीं हो सकता है, जो China के बाहर डिवाइस की अपील को कम कर सकता है। मार्केट रिसर्च फर्म कैनालयस के अनुसार, मुख्यभूमि China में स्मार्टफोन का बाजार 2020 की चौथी तिमाही में 8.4 करोड़ यूनिट्स रहा है, जिसमें साल दर साल के आधार पर चार प्रतिशत की गिरावट आई है।
सैमसंग के बाद कई कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर भी काम कर रही हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) भी इस वर्ष फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। वीवो का यह फोन Stylus Pen के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसके जरिए फोन को आसानी से यूज किया जा सकेगा। बता दें कि वीवो ने पिछले साल स्टाइलस पेन वाले फोल्डेबल फोन का डिजाइन पेटेंट करवाया था। उम्मीद की जा रही है कि वीवो का यह स्मार्टफोन इस वर्ष बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi इस साल में तीन Foldable Smartphone लॉन्च कर सकती है। इस बात की पुष्टि पिछले दिनों खुद रोद योंग (Ross Young) ने की है, जो कि डिस्प्ले सप्लाई चेन के सीईओ हैं। योंग ने इस संबंध में एक ट्वीट किया था।
योंग ने ट्वीट कर शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि करते हुए लिखा था कि शाओमी के फोल्डेबल फोन का प्रोडक्शन चल रहा है। साथ ही योंग ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 3 की दोनों डिस्प्ले छोटी हैं। बता दें कि सैमसंग और ओप्पो जैसी अन्य कंपनियां भी इस साल फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं।