Huawei P20 pro और P20 lite के कीमत की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में P20 pro की कीमत करीब 72,000 रुपए है, जबकि P20 lite की कीमत 30,000 रुपए रखी गयी है। वहीं भारत में P20 pro की कीमत करीब 64,999 रुपए और P20 lite की कीमत 19,000 रुपए रखी गयी है। बता दें कि लॉन्चिंग से पहले ही यह खबर आ रही थी कि Huawei P20 pro और Huawei P20 lite का एक्सक्लूसिव सेल अमेजन पर 3 मई से होगी।
Huawei P20 Pro में 6.1 इंच की फुल एचडी OLED डिस्प्ले है और इसे IP67 रेटिंग मिली है। इसमें 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके रियर पैनल पर दिए गए 3 कैमरे हैं। इनमें से एक कैमरा 8 मेगापिक्सल, दूसरा 40 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसमें फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। इस फोन में किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Huawei P20 Lite के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। इसमें किरिन 659 प्रोसेसर है। साथ ही 4 जीबी रैम के साथ 634 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 3000mAh की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर है।