scriptHuawei Nova Y9a स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फुल स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा से है लैस, जानें कीमत | Huawei Nova Y9a launched with popoup selfie camera know price features | Patrika News
मोबाइल

Huawei Nova Y9a स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फुल स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा से है लैस, जानें कीमत

Huawei Nova Y9a ग्लोबल बाजार में आ गया है। इस फोन का मुकाबला वीवो, शाओमी और सैमसंग जैसी कंपनियों के डिवाइस से होगा। हुवावे नोवा वाय 9ए में पावरफुल चिपसेट और बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में पॉप-सेल्फी कैमरा के साथ फुल स्क्रीन मिलेगी।

Jan 31, 2022 / 01:12 pm

Ajay Verma

huawei_nova_y9a_1.jpg

Huawei Nova Y9a

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) ने चुपके से साउथ अफ्रीका में अपना शानदार डिवाइस नोवा वाय 9ए (Huawei Nova Y9a) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और फुल स्क्रीन डिस्प्ले है, जो कि इसका सेलिंग प्वाइंट है। इस फोन में गोल शेप में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही नए स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4000 एमएएच से ज्यादा की बैटरी और मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा।


Huawei Nova Y9a की स्पेसिफिकेशन
हुवावे नोवा वाय 9ए स्मार्टफोन में 6.63 इंच का नॉच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के रियर पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मौजूद है। इसका कैमरा नाइट मोड, EIS और 1080p वीडियो शूटिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें : Disney+ Hotstar पर मूवी और वेब-सीरीज देखना होगा और भी मजेदार, अपनाएं ये आसान टिप्स

Huawei Nova Y9a स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी 80 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। हालांकि, इसमें गूगल ऐप्स और सर्विस का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें : इन यूजर्स के लिए WhatsApp अलग से लॉन्च करेगा नया ऐप, जानिए क्या होगा खास

Huawei Nova Y9a स्मार्टफोन में 4,300 एमएएच की बैटरी है, जो 40 वॉट सुपर चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। वहीं, इस हैंडसेट का वजन 197 ग्राम है।

Huawei Nova Y9a की कीमत और उपलब्धता
हुवावे नोवा वाय 9ए स्मार्टफोन की कीमत 6,499 ZAR यानी करीब 31,253 रुपये रखी गई है। यह फोन स्पेस सिल्वर, पिंक और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फोन को भारत समेत अन्य देशों में कब तक पेश किया जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Huawei Nova Y9a स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फुल स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा से है लैस, जानें कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो