scriptHuawei Nova 4 स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च, इसमें है 48MP कैमरा | Huawei Nova 4 launched with 48 MP Camera in China | Patrika News
मोबाइल

Huawei Nova 4 स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च, इसमें है 48MP कैमरा

इस हैंडसेट का नाम Huawei Nova 4 है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Dec 17, 2018 / 04:07 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने आखिरकार सबसे पहले दुनिया का पहला 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट का नाम Huawei Nova 4 है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट से नॉच को हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

ये हैं मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए 5 बेस्ट स्मार्टफोन, 10 जीबी रैम से हैं लैस

Huawei Nova 4 कीमत और उपलब्धता

इस हैंडसेट की कीमत चीन में 35,300 युआन करीब (35,300 रुपये) है जो 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा वेरिएंट वाला है। वहीं, 20 मेगापिक्सल वेरिएंट की कीमत 3,099 युआन करीब (32,200 रुपये) है। इसे प्री-ऑर्डर के लिए कंपनी की ई-कॉमर्स साइट Vmall पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इसकी बिक्री 27 दिसंबर से शुरू होगी। ग्राहक इस डिवाइस को ब्लैक, ब्लू, रेड और वाईट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

OnePlus के पुराने केबल से चार्ज कर सकते हैं वनप्लस 6T McLaren Edition

Huawei Nova 4 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेश्यो (19.25:9) है। यह डिवाइस ऑक्टा कोर HiSilicon Kirin 970 SoC पर काम करता है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो दो वेरिएंट के साथ आता है। इसका पहला वेरिएंट 48 मेगापिक्सल वाला है जो सोनी IMX586 सेंसर और एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। स्मार्टपोन के दूसरे वेरिएंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। स्मार्टफोन में 3750 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Huawei Nova 4 स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च, इसमें है 48MP कैमरा

ट्रेंडिंग वीडियो