scriptइस App से बचेगी Phone की बैट्री, 2 दिन तक नहीं चार्ज करना पड़ेगा मोबाइल | how to save mobile battery | Patrika News
मोबाइल

इस App से बचेगी Phone की बैट्री, 2 दिन तक नहीं चार्ज करना पड़ेगा मोबाइल

आज-कल सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गेम खेलने, वीडियो देखने और कॉल व चैटिंग के चक्कर में अक्सर मोबाइल की बैटरी जल्द खत्म होने लगती है।

Nov 17, 2018 / 11:43 am

Pratima Tripathi

mobile

इस App से बचेगी Phone की बैट्री, 2 दिन तक नहीं चार्ज करना पड़ेगा मोबाइल

नई दिल्ली: आज-कल सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गेम खेलने, वीडियो देखने और कॉल व चैटिंग के चक्कर में अक्सर मोबाइल की बैटरी जल्द खत्म होने लगती है। ऐसे में पावर बैंक या फिर चार्जर की जरूरत पड़ने लगती है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गूगल ने आपके लिए एक खास ऐप लॉन्च किया है ,जिसकी मदद से आप आपने फोन की बैटरी बचा सकते हैं यानि मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करके अपनी फोन की बैटरी बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung भारत में कर रहा लॉन्च, जानिए कीमत

दरअसल, google ने अपने कई ऐप्स में डार्क मोर्ड फीचर जोड़ा है। इसके फोचर को सेट करने के लिए सबसे पहले अपने गूगल फोन ऐप को वर्ज़न 27 के लिए अपडेट कर लें। इसके बाद सेटिंग में जाए और इसके बाद डिस्प्ले पर जाए। यहां डार्क थीम ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही फोन का बैकग्राउंड ब्लैक हो जाएगा और फोन पर दिखने वाला टेक्स्ट वाइट ही रहेगा।
यह भी पढ़ें

Airtel ने 419 रुपये का धाकड़ प्लान किया पेश, 75 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड कॉल व डेटा

वहीं अगर किसी के पास गूगल पिक्सल मोबाइल है तो डार्क थीम फीचर को उसकी सिस्टम सेटिंग्स में इनेबल (सेट) करें। इसके बाद अपडेट खत्म होते ही गूगल फोन में अपने आप डार्क मोड थीम सेट हो जाएगा। इस फीचर की खासियत यह है कि इसके जरिए आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ेगी और जल्दी डिस्चार्ज होने से बचेगा। यानी अगर आप फोन का ज़्यादा यूज करते हैं तो यह फीचर आपके फोन की लाइफ बढ़ाने में अहम योगदान देगा।
गौरतलब है कि अभी तक फोन की बैटरी बचाने के लिए यूजर्स अपने मोबाइल के कई ऐप डिलीट कर देते हैं ताकि बैटरी की खतप कम हो, लेकिन अब इस दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / इस App से बचेगी Phone की बैट्री, 2 दिन तक नहीं चार्ज करना पड़ेगा मोबाइल

ट्रेंडिंग वीडियो