ऐसे करें फोन साफ स्क्रीन से ऑयल हटाने के लिए एक कॉटन का कपड़ा और ईयरबड ले। इसके बाद पहले कॉटन के कपड़े से डिस्प्ले को साथ करें और फिर ईयरबड के सहारे फोन के कैमरे, स्पीकर और हेडजैक जैसे फीचर को धीरे-धीरे साफ करें। ऐसा करने से स्क्रीन में छुपी हुई गंदी आसानी से साफ हो जाएगी और फोन पहले की तहर नया दिखने लगेगा। इतना ही नहीं स्पीकर की गंदगी निकलने से साउंड क्वालिटी भी बेहर हो जाएगी।
smartphone की टूटी स्क्रीन को ठीक कर देगी ये 10 रुपये की चीज अब बात करते हैं कि टेंपर्ड ग्लास पर कैसे ऑयल यूज करते हैं और इससे क्या फायदा मिलेगा। सबसे पहले एक छोटे से बर्तन में कोई भी खाने वाला ऑयल लें। इसके बाद ईयरबड में ऑयल को लगाकर टेंपर्ड ग्लास के चारों ओर लगाए। इससे टेंपर्ड ग्लास का जो हिस्सा ओपने होगा वो इससे बंद हो जाएगा और फिर पानी पड़ने पर भी वो स्क्रिन के अंदर नहीं जाएगा। तो देर किस बात की घर बैठे फ्री में अपने स्मार्टफोन को खुद साफ करें और वॉटरप्रुफ बनाएं।इससे पहले हमने आपको बताया था कि कैसे टूथपेस्ट के जरिए अपने स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन को जोड़ सकते हैं।