scriptडुअल सेल्फी कैमरे के साथ Google Pixel 3 और Pixel 3XL हुआ लॉन्च, जानें कीमत | Google Pixel 3 and Pixel 3 XL launched with dual selfie camera | Patrika News
मोबाइल

डुअल सेल्फी कैमरे के साथ Google Pixel 3 और Pixel 3XL हुआ लॉन्च, जानें कीमत

इसके अलावा इवेंट में गूगल ने नए Pixel Slate Tablet और Google Home Hub को भी लॉन्च किया है।

Oct 10, 2018 / 10:10 am

Vishal Upadhayay

google

डुअल सेल्फी कैमरे के साथ Google Pixel 3 औरPixel 3XL हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली: Google ने आखिरकार अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 3 औरPixel 3XL को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से पर्दा उठा दिया गया है। नए गूगल फोन्स को कंपनी ने न्यू यॉर्क में आयोजित Made by Google हार्डवेयर इवेंट में पेश किया। इसके अलावा इवेंट में गूगल ने नए Pixel Slate Tablet और Google Home Hub को भी लॉन्च किया है।
Google Pixel 3 और Pixel 3XL कीमत

Google Pixel 3 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर करीब (48,107 रुपये) है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर करीब (55,500 रुपये) है। बड़े डिस्प्ले वाले Pixel 3XL के कीमत की बात करें तो इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 849 डॉलर करीब (63,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 949 डॉलर करीब (70,400 रुपये) है। ग्राहक गूगल के इन फोन्स को ब्लैक, क्लियरली वाइट और नॉट पिंक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Google Pixel 3 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

गूगल के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन मेंं 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्यूलेशन (1080×2160 पिक्सल) है। साथ ही स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दी गई है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.5 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। वहीं, फोन के बैक पर एक ही कैमरा दिया गया है जो 12.2 मेगापिक्सल वाला है। फोन में 2915 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Google Pixel 3XL स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Google Pixel 3XL में 6.3 इंच का क्वाडएचडी प्लस फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेज्यूलेशन (1440×2960 पिक्सल) है। पावर के लिए फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें भी 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। वहीं, फोन के बैक पर एक ही कैमरा दिया गया है जो 12.2 मेगापिक्सल वाला है। गूगल के दोनों स्मार्टफोन सिंगल सिम वाले हैं और वॉटर डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / डुअल सेल्फी कैमरे के साथ Google Pixel 3 और Pixel 3XL हुआ लॉन्च, जानें कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो