Huawei P20 Pro में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ है। इसका रिजॉल्यूश 1080×2240 है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर काम करता है और इसमें ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में दो सिम का इस्तेमाल कर सकते है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 40 मेगापिक्सल, दूसरा 20 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल है। वहीं फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा मौजूद है। इसमें पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे ग्राहक
अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।
इसके अलावा Huawei Nova 3i के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 8000 डिस्काउंट के साथ 15,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 23,999 रुपये है। Huawei Nova 3i में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 24 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0 और जीपीएस जैसे दमदार फीचर्स दिए गए है। पावर के लिए 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। Nova 3iका पूरा वजन 169 ग्राम।