Asus ZenFone Max Pro M1 कीमत और लॉन्च ऑफर असुस का ये स्मार्टफोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। कीमत क्रमश: 10,999, 12,999 और 14,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI में इस फोन को खरीदने पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
Asus Zenfone Max Pro M1 स्पेसिफिकेशन इस फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2160 पिक्सल) है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 GPU है।
Asus Zenfone Max Pro M1 कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट के चार्जर के साथ आता है।