scriptApple iPhone 11 सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स | Apple iPhone 11 series set to go on sale in india today | Patrika News
मोबाइल

Apple iPhone 11 सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Apple iPhone 11 सीरीज के सभी मॉडल्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के खरीदा जा सकेगा
HDFC बैंक की तरफ से मिल रहा 7,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट

Sep 27, 2019 / 11:14 am

Vishal Upadhayay

iphonenew.jpg

नई दिल्ली: Apple iPhone 11 सीरीज को आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस सीरीज में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max शामिल हैं। ग्राहक नए आईफोन मॉडल्स को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से आज शाम 6 बजे से खरीद सकेंगे।

Apple iPhone 11 सीरीज कीमत

iPhone 11 को 64,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 69,900 रुपये में और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, यलो, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। iPhone 11 Pro के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,13,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,31,900 रुपये में पेश किया गया है। iPhone 11 Pro Max के 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,09,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,23,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,41,900 रुपये रखी गयी है। फोन को आप मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड रंग में खरीद सकते हैं।

Apple iPhone 11 सीरीज ऑफर्स

इस सीरीज के तीनों ही मॉडल को पहले ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक की तरफ से ग्राहकों को iPhone 11 पर 6,000, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर 7,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। दूसरी तरफ अमेजन से खरीदारी करने के दौरान भी एचडीएफसी बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 6,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकता है।

iPhone 11 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

iPhone 11 पिछले साल लॉन्च हुए iPhone XR का सक्सेसर है। इसमें 6.1 इंच का LCD IPS HD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन A13 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है। यह फास्ट फेस आईडी को सपॉर्ट करता है। कंपनी की माने तो iPhone XR के मुकाबले iPhone 11 की बैटरी 1 घंटे ज्यादा चलेगी। यह फोन 30 मिनट तक के लिए 2 मीटर की डेफ्थ पर वाटर रेजिस्टेंट है। इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इनमें 12-12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

iPhone 11 Pro में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जबकि iPhone 11 Pro Max 6.5 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आता है। दोनों ही आईफोन में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। इसके अलावा दोनों ही आईफोन A13 बायोनिक चिपसेट के साथ आते है। साथ ही दोनों मॉडल को IP68 की रेटिंग मिली है। फोटोग्रीफी की बात करें तो दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा (प्रो कैमरा सेटअप) के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस के तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए भी दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कंपनी की माने तो iPhone 11 Pro Max सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप देने वाला फोन है। जबकि iPhone 11 Pro की बैटरी पिछले साल लॉन्च हुए iPhone XS के मुकाबले 4 घंटे ज्यादा बैकअप देगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Apple iPhone 11 सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो