iPhone 11 की कीमत
आईफोन 11 का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 49,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इस फोन को ग्रीन, पर्पल, रेड और येलो कलर में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें : बिना गाने बंद हुए फोन के बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं YouTube वीडियो, अपनाएं ये आसान ट्रिक, कर पाएंगे दूसरे ऐप्स का उपयोग
iPhone 11 पर मिलने वाले शानदार ऑफर
आईफोन 11 खरीदने वाले इच्छुक ग्राहकों को Axis बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही 18,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। यदि ये दोनों ऑफर ग्राहकों को मिलेंगे तो उन्हें 21,349 रुपये का फायदा होगा। वह आईफोन 11 को केवल 28,641 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन को 1,706 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
iPhone 11 की स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने आईफोन 11 में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना स्क्रीन दी है। यह फोन A13 बॉयोनिक चिप से लैस है। इसमें लेटेस्ट iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल का मेन लेंस और दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए आईफोन 11 में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
आईफोन 11 का कैमरा स्मार्ट एचडीआर, नाइट मोड और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में आईफोन एक्सआर की तुलना में बड़ी बैटरी दी गई है।