Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का FHD+ (1080 x 2160 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन को 4GB और 6GB रैम वरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापक्सिल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा आउट ऑफ बॉक्स पर काम करता है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन का पूरा वजन 181 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी,एफएम, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स हैं और फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
Xiaomi Mi A2 में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4GB रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बता दें कि यह फोन एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है। Xiaomi Mi A2 कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में f/1.75 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 20 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। सेेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी LTE, Wifi, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में 3.5 एमएम का हैडफोन जैक नहीं दिया गया है।