अगले हफ्ते Redmi 7A और Vivo Z1 Pro समेत इन Smartphones की होगी सेल
OnePlus 7 कीमत
हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। इनमें से 6 जीबी रैम वाला वेरियंट सिर्फ मिरर ग्रे कलर वेरियंट में मिलेगा, जबकि 8 जीबी रैम वाला वेरियंट आपको मिरर ग्रे और रेड कलर वेरियंट में भी मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 7 में 6.41 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें क्वॉलवकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजनOS पर काम करता है।
Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का दो कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3,700 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE,वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS/A-GPS और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।